Bharat Result

Patna Civil Court Manager Bharti 2023 बिहार पटना सिविल कोर्ट मैनेजर के लिए बंफर भर्ती जल्द करे आवेदन

Patna Civil Court Manager Bharti 2023: बिहार पटना सिविल कोर्ट ने हाल ही में Manager के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। इस भर्ती में कुल 12 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना निर्धारित हैं। जिसका आधिकारिक नोटिफिकेशन भी आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है। हम बता दे की इस भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थीयों को MBA अथवा उसके समान डिग्री होना जरुरी है। ह्यूमन रिसर्च पर्सनेल मैनेजमेंट में डिग्री अथवा डिप्लोमा धारी जिनकी न्यूनतम आयु 28 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। ऊपरी उम्र सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी। सभी पात्र/इच्छुक उम्मीदवार 07 अगस्त 2023 से 27 अगस्त 2023 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Patna Civil Court Manager Bharti 2023 बिहार पटना सिविल कोर्ट मैनेजर के लिए बंफर भर्ती जल्द करे आवेदन

सभी पात्रता और इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए महत्वपूर्ण लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आधिकारिक पूर्ण अधिसूचना पढ़ सकते हैं। जो उम्मीदवार बिहार पटना सिविल कोर्ट मैनेजर भर्ती अधिसूचना 2023 के माध्यम से पोस्ट किए जाने वाले पदों में रुचि रखते हैं, उन्हें https://districts.ecourts.gov.in/patna पर एक ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा। कृपया सभी दस्तावेज़ – पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण और मूल विवरण जांचें और एकत्र करें। कृपया ऑनलाइन फॉर्म से संबंधित स्कैन दस्तावेज़ – फोटो, साइन, आईडी प्रूफ आदि पढ़ें। आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन और सभी कॉलमों को ध्यान से जांच लें।

See also  NLC Recruitment 2024 Notification Out, Apply for Trainees & Apprentices Various Posts,
बिहार पटना सिविल कोर्ट मैनेजर भर्ती 2023
Post Update 07 August 2023
Name of the Title Patna Civil Court Manager Recruitment 2023
Post Name Civil Court Manager
Total Vacancy 12 Post
Advt. No. – 01/2023
Online Apply Start Date 07 August 2023
Registration Last Date 27 August 2023
Application Mode Online
Age Limit 28 to 40 Years.
Main Website Official Link
Go to Home Bharatresult.net
Our Telegram Channel Join Now

Patna Civil Court Manager Bharti 2023

Important Date

  • बिहार पटना सिविल कोर्ट मैनेजर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 07 अगस्त 2023 से लिया जा रहा है। जिसकी अंतिम तिथि 27 अगस्त 2023 निर्धारित किया गया है ।
  • Online Apply Start Date: 07th August 2023 
  • Last date for online submission: 27th August 2023 at 11:59 PM

Application Fee

  • सामान्य श्रेणी: ₹ 1,000 रुपये
  • आरक्षित श्रेणी: ₹ 500 रुपये
  • अधिक जानकारी के लिए आयोग की ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

Age Limit as on 01 July 2023

  • Minimum Age: 28 Years
  • Maximum Age: 40 Years.
  • Age Relaxation: As per rules. Read Official Full Notification for More Details.

Education Qualification

Qualification:  Candidate must have a degree in M.B.A. or equivalent with Human Resources Personnel Management as the optional or as one of the Principal subjects, awarded by a recognized university or an institution recognized by U.G.C./AICTE;

See also  UPSC Exam Calendar 2024 यूपीएससी ने विभिन्न तरह की नियुक्ति परीक्षाओं का कैलेंडर किया जारी

(इस भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थीयों को MBA अथवा उसके समान डिग्री होना जरुरी है। ह्यूमन रिसर्च पर्सनेल मैनेजमेंट में डिग्री अथवा डिप्लोमा धारीइस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं।)

Experience: Candidate must have experience of at least one year in a reputed organization in the field of Office Management.

Read Official Full Notification for More Details.


Vacancy Details
Name of the Post Total Posts
Patna Civil Court Manager 12

Bihar Patna Civil Court Bharti 2023

Important Instructions
  • चयन शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
  • जिला न्यायालयों के लिए न्यायालय प्रबंधकों का कर्तव्य बेहतर ई-गवर्नेंस, मामलों के निपटान और कुशल अदालत प्रबंधन के लिए नीति तैयार करने सहित प्रशासनिक कर्तव्यों में जिला न्यायाधीश की सहायता करना होगा।
  • फोटो कलर में होना चाहिए तथा jpg/png फॉर्मेट में अपलोड होना चाहिए।
  • फोटो का साइज 50 to100 KB में होना चाहिए।
  • Signature Hind & English दोनों का साइज jpg/png फॉर्मेट तथा 10 to 20 KB में ही होना चाहिए।
  • पटना सिविल कोर्ट भर्ती में नियुक्ति hone के बाद आपको ₹27700 से लेकर ₹33090 की सैलरी मिलेगी ।
  • अधिक जानकारी के लिए आयोग की ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

Document Required
  • आइडेंटिटी
  • डेट ऑफ़ बिर्थ
  • आवेदक का रीसेंट स्कैन सिग्नेचर
  • पर्सनल आधार कार्ड।
  • ऐक्टिव ईमेल आई डी। Email ID
  • एक्टिव मोबाइल नंबर। Mobile Number
  • रीसेंट पासपोर्ट साइज फोटो। (Passport Photo)
  • 10th 11th 12th का मार्ग शीट। (Marksheets)
  • Self-declaration of criminal antecedent or pending
  • criminal case, if any, on affidavit और
  • Experience Certificate/s आदि
  • एड्रेस प्रूफ जहाँ आवेदक अभी रह रहा है। (Address Proof)
See also  IBPS PO Recruitment 2023 आईबीपीएस में प्रोबेशनरी ऑफिसर्स/ मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर सीधी भर्ती आवेदन शुरू

How to Apply Online

  • सबसे पहले आयोग की वेबसाइट https://districts.ecourts.gov.in/patnaपर जाये।
  • उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को पहले पंजीकरण विवरण भरकर खुद को पंजीकृत करना होगा।
  • उम्मीदवार को पंजीकृत ईमेल पते पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • कोर्ट मैनेजर के लिए आवेदन पत्र पूरा करने के लिए उम्मीदवार यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन कर सकते हैं।
  • उम्मीदवार को सही नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल पताअपलोड करना होगा क्योंकि पंजीकरण पूरा होने के बाद इन विवरणों को बदला नहीं जा सकता है।
  • अब आपको आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा ,तथा
  • इसके बाद आपकोे सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • अब आपको आवेदन की रसीद का प्रिंटआउट ले लेना है ,और भविष्य के लिए सुरक्षित रख ले।

Important Link
Apply Online Registration || Login
Notification Download Now
Official Website Main Link
Join Telegram Channel Join Here

Leave a Comment