किसानों के लिए खुसखबरी आ गया सभी के खातों में 2000 रू, ऐसे करें चेक करें खाते का रूपए, Pmkisan Check Payment Status
Pmkisan Check Payment Status: किसानों के लिए खुसखबरी आ गया सभी के खातों में 2000 रू, ऐसे करें चेक करें खाते का रूपए: पीएम किसान का लाभ लेने वाले सभी किसानों के लिए खुसखबरी की सुचना है, सभी किसानों के बैंक खातें में 2000 की राशि दिनांक 27 फरवरी 2023 को ही भेज दिया गया हैं। इस योजना के अंतर्गत सभी किसानों को सहायता के रूप में प्रति वर्ष 06 हजार रूपया भारत सरकार के द्वारा दिय जाता हैं। इस योजना को 01 दिसम्बर 2018 से लागू किया गया हैं।
Table of Contents
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ₹ 6,000 प्रति वर्ष पंजीकृत किसान को तीन किश्तों में भुगतान किया जाता है यह राशि प्रत्येक वर्ष दिया जाता हैं। 04 माह के बाद किसान को 2 हजार की सहायता राशि दी जा रही है। वर्ष 2023 का पहला किस्त किसानों के खाते में 27 फरवरी 2023 को समय 3ः00 बजे शाम में सभी किसानों के बैंक खाते में डि.बी.टी. के माध्यम से उनके बैंक खाते में भेज दि गई हैं।
[elementor-template id=”1342″]
Minister of Agriculture & Farmers Welfare | |
Post Date | 27 February 2023 |
Title of the Posts | Pmkisan Check Payment Status Online 2023 |
Scheme Name | PM Kisan Nidhi Yojana |
Amount | Per Annum 12,000 |
13th Installment | 27 February 2023 |
Join telegram channel | Click Here |
Official Channel | Click Here |
Go To Home | Click Here |
Also Known How To Apply for PM Kisan Online Form Through CSC
- पी.एम. किसान योजना के लिए आवेदन करने हेतु आपको अपने नजदीकी CSC (Common Service Center) सेंटर पर जाना पड़ेगा।
- CSC सेंटर पर आपको अपना महत्ववपूर्ण दस्तावेज i.e.- आधार कार्ड, बैंक पासबुक और जमीन का रसीद (अधतन जमीन का रसीद), मोबाईल नंबर।
- जमीन का रसीद खुद के नाम का होने चाहिए।
- संचालक को अपना सभी दस्तावेज दे दें, एवं इस किसान योजना में आवेदन करने के लिए कहें।
- आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन और आवेदन पूर्ण हो जाएगा।
- रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन पूर्ण होने के बाद आपको एक फार्म प्रिंट करके संचालक द्वारा दिया जाएगा।
- इस प्रिंट फार्म को अपने किसान सलाहकार को जमा कर दें।
- आगे की प्रक्रिया विभाग द्वारा पूर्ण किया जाएगा।
पीएम किसान का अगला किस्त कैसे चेक करें, अपने मोबाईल फोन से Pmkisan Check Payment Status
पीएम किसान का किस्त आप खुद से भी चेक कर सकते हैं। किस्त चेक करने के लिए आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं हैं। नीचे बताये गए तरीका से आप अपना अगला किस्त चेक कर सकते हैंः-
- सबसे पहले आपको https://pmkisan.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद आपको एक पूर्ण पेज खुलेगा।
- यहाँ आपको Status वाला एक लिंक दिखेगा।
- इस लिंक पर आपको क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपसे आधार नंबर अथवा बैंक खाता संख्या मांगेगा। (किसी एक सें)
- किसी एक को लिंखकर आगे बढ़ना हैं।
- फिर आपके किस्त का सभी जानकारी आपके सामने आ जाएगा।
Important Link | |
Check Payment Status | Link- I || Link-II |
Apply Online | Click Here |
FAQ | Click Here |
Help-Desk | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join telegram channel | Click Here |
आवेदन के पश्चात् आपका किसान सलाहकार के द्वारा सत्यापन करके ब्लॉक में भेज दिया जाएगा। ब्लॉक में सत्यापन होने के बाद आपका आवेदन जिला स्तर पर सत्यापन के लिए भेजा जाएगा। उसके बाद राज्य सरकार इसको सत्यापित करेगी एवं अंत में केंद्र सरकार के द्वारा आपका आवेदन सत्यापन क्या जाएगा। केद्र सरकार के द्वारा सत्यापन के बाद आपके खाते में 06 की राशि भेजे जाने लगेंगे।
Disclaimer: The Examination Results / Marks published on this Website is only for the immediate Information of the Examinees and do not to be constituted be a Legal Document. We are not responsible for any Inadvertent Error that may have crept into the Examination Results / Marks being published on this Website and for any loss to anybody or anything caused by any Shortcoming, Defect, or Inaccuracy of the Information on this Website. All data (counting all Notes) on https://bharatresult.net/ has been incorporated from the particular authority sites, Daily paper, and other dependable sources.