Bharat Result

Sahara Money Refund Online Form 2023: सहारा में जमा रुपये की लिए फार्म भरें, सबका पैसे मिलेगा, नीचे आवेदन लिंक दिया गया हैं, रिफंड फार्म भरें

Sahara Money Refund Online Form 2023: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को सी.आर.सी.एस-सहारा रिफंड पोर्टल की शुरुआत कर दी। उन्होंने कहा कि इसके जरिये सहारा समूह की चार सहकारी समितियों में फंसा करोड़ों लोगों का पैसा लगभग 45 दिनों में वापस हो जाएगा।अमित शाह ने इसे एक ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा, यह पहली बार है कि जमाकर्ताओं को ऐसे मामले में उनका धन वापस मिल रहा है।

जहां कई सरकारी एजेंसियां शामिल हैं और प्रत्येक ने संपत्ति जब्त की है। केंद्रीय मंत्री ने जमाकर्ताओं को भरोसा दिया कि पंजीकरण करने के डेढ़ महीने के भीतर उन्हें रिफंड मिल जाएगा। इससे पहले, सरकार ने 29 मार्च 2023 को कहा गया था कि चारों (04) सहकारी समितियों के 10 करोड़ निवेशकों को नौ महीनों के भीतर पैसा लौटा दिया जाएगा।

See also  हाईकोर्ट का फैसला : माता एवं पिता की संपत्ति पर कब्जा करने वाले बेटे को देने होंगे महिने का किराया

Sahara Money Refund Online Form 2023

यह घोषणा उच्चतम न्यायालय के उस आदेश के बाद हुई, जिसमें सहारा-सेबी रिफंड खाते से पांच हजार करोड़ रुपये सहकारी समितियों के केंद्रीय पंजीयकन को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया गया था। 10 हजार तक का ही रिफंड गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, पहले चरण में जमाकर्ताओं को 10 हजार रुपये तक का ही रिफंड मिलेगा।




सहारा में जमा रूपयें 45 दिनों में मिलेंगे

अमित शाह कहा कि सहारा समूह की चार सहकारी समितियों में फंसा करोड़ों लोगों का पैसा लगभग 45 दिनों में वापस हो जाएगा। जमा राशि 10 हजार रुपये से ज्यादा भी है तब भी10 हजार रुपये ही खाते में आएंगे। पहले चरण में 5000 करोड़ रुपये का रिफंड दिया जाएगा। यह कोष 1.7 करोड़ जमाकर्ताओं को राहत देगा। इसके बाद, उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे ताकि 10 हजार से ऊपर के जमाकर्ताओं को राहत मिले।

Sahara Money Refund Online Form 2023: सहारा में जमा रुपये की लिए फार्म भरें, सबका पैसे मिलेगा, नीचे आवेदन लिंक दिया गया हैं, रिफंड फार्म भरें

इनके भी निवेशक कर सकेंगे आवेदन

  • सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड लखनऊ
  • सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड भोपाल
  • हमारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड कोलकाता
  • स्टार्स मल्टीपर्पज को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड हैदराबाद

 सहारा पैसे रिफंड आवेदन करने की प्रक्रिया 

  • गुगल में अधिकारिक वेबसाईट https://mocrefund.cres.gov.in पोर्टल के होमपेज पर जमाकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करें।
  • आधार नंबर और लिंक मोबाईल नंबर लिखे, मोबाइल पर आया ओ.टी.पी. डाल पंजीकरण करे।
  • लॉगिन कर आधार नंबर और मोबाइल नंबर डाल ओटीपी डाले।
  • नियम-शर्तों पर ”सहमत हूँ” पर क्लिक कर जानकारी डालें।
  • जमा प्रमाण पत्र की प्रति के साथ दावा अनुरोध फॉर्म भरें।
  • सहकारी समिति का नाम, सदस्यता नंबर, जमा राशि की जानकारी भरें, ऋण, रिफंड की जानकारी दें।
  • दावा राशि 50 हजार से अधिक है तो पैन नंबर देना होगा।
  • सत्यापन के बाद दावा फॉर्म डाउनलोड करें, नई तस्वीर लगाकर हस्ताक्षर करने के बाद दावा फॉर्म अपलोड करें।
  • अपलोड होने पर मोबाइल पर मैसेज आएगा।
  • दावे को सहारा की सहकारी समितियां 30 दिन में सत्यापित करेगी, सरकारी अधिकारी इस पर अपनी कार्रवाई करेंगे।
  • दावा मंजूर होने पर राशि बैंक खाते में जमा की जाएगी।
See also  NEET PG Registration 2024 Online Form




आवश्यक दस्तावेज (Important Documents)

  1. सदस्यता संख्या
  2. जमा खाता संख्या
  3. आधार से जुड़ा मोबाइल नÌबर (अनिवार्य)
  4. जमा प्रमाण पत्र/पासबुक
  5. पैन कार्ड (यिद दावा रािश 50,000/- रूपये एवं इससे अधिक है) (अनिवार्य)

Important Links

Sahara Form Apply Link Apply Now
Official Website Website
Latest Update Bharatresult
Join Telegram Channel Join Now

FAQ, Sahara Money Refund Online Form 2023

1. सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल क्या है?

सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिसे माननीय सुप्रिम कोर्ट के 29 मार्च 2023 के निर्देश के अनुसार सहारा समूह कì चार सहकारी सिमितयों के जमाकर्ताओ के रिफंड के प्रसंस्करण केलिए डिज़ाइन किया गया है।

 

2. सी.आर.सी.एस. सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से रिफंड के लिए कौन पात्र हैं?

निम्नलिखित चार सहारा सोसायटी के वास्तविक और वैध जमाकर्ता सी.आर.सी.एस. सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से रिफंड के लिए पात्र हैंः-

  • सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड लखनऊ
  • सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड भोपाल
  • हमारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड कोलकाता
  • स्टार्स मल्टीपर्पज को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड हैदराबाद

 

3. यदि मेरे पास पैन कार्ड नहीं है तो क्या होगा?

यदि दावा राशि 50,000/- रूपये और इससे अधिकहै, तो जमाकर्ता के पास पैन कार्ड होना आवश्यक हैं।.

See also  Best Life Insurance Plans in India 2024 सुरक्षित भविष्य के लिए चुनें सबसे बेस्ट लाइफ इंश्योरेंस

 

04. क्या आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर और बैंक खाता अनिवार्य हैं?

जी हां, जमाकर्ता के पास आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर और आधार से जुड़ा बैंक खाता अनिवार्य रूप से होना चाहिए, जिसके बिना दावा अनुरोध पोर्टल पर दर्ज नहीं किया जा सकता है।

Leave a Comment