SSC Selection Phase 12 Recruitment 2024 10वीं /12वीं पास के लिए  ग्रेड सी और डी के पदों पर बंफर भर्ती आवेदन शुरू, जानें भर्ती से जुडी सभी डिटेल्स सिर्फ एक क्लिक में।

SSC Selection Phase 12 Recruitment 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने हाल ही में SSC Selection Phase 12 ग्रेड सी और डी के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। इस भर्ती में कुल 5639 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना निर्धारित हैं। इस भर्ती में आयोग द्वारा इसका short notice जारी किया गया है। बहुत जल्द ही आयोग इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करेगा। भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थीयों को जिनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

SSC Selection Phase 12 Recruitment 2024 10वीं /12वीं पास के लिए  ग्रेड सी और डी के पदों पर बंफर भर्ती आवेदन शुरू, जानें भर्ती से जुडी सभी डिटेल्स सिर्फ एक क्लिक में।

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 01 February 2024 से लिया जा रहा है। जिसकी अंतिम तिथि 28 February 2024 निर्धारित किया गया है । योग्य अभ्यर्थियों ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट (https://ssc.nic.in.) पर जा सकते हैं तथा अपना आवेदन कर सकते है।  कृपया सभी दस्तावेज़ – पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण और मूल विवरण जांचें और एकत्र करें। कृपया ऑनलाइन फॉर्म से संबंधित स्कैन दस्तावेज़ – फोटो, साइन, आईडी प्रूफ आदि पढ़ें। आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन और सभी कॉलमों को ध्यान से जांच लें।

Selection Phase XII Grade ‘C’ & ‘D’ Examination, 2024
Post Update01 February 2024
Recruitment OrganizationStaff Selection Commission (SSC )
Name of the PostSelection Phase 12 Grade ‘C’ & ‘D’
Notification Release01 February 2024
Total Vacancy1207Posts
Online Application Start Date01 February 2024
Registration Last Date28 February 2024
Selection ProcessWritten Exam, CBE
Qualification10th/ 12th Pass & Graduate
Official Websitehttps://ssc.nic.in/
Go To HomeBharatresult.net
Our Telegram ChannelJoin Now

SSC Selection Phase 12 Recruitment 2024

Important Date

  • Online Apply to Start Date: 01 February 2024
  • Registration Last Date: 28 February 2024
  • Fee Payment Last Date: 28 February 2024
  • Form Correction Date: N/A
  • Schedule of Computer-Based Examination: May 2024

Application Fee

उम्मीदवारों को रुपये का भुगतान करना आवश्यक है। एसएससी 2024 परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 100/- रुपये होगा। महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), विकलांग (PwD) और पूर्व सैनिक (ESM) को और आरक्षित श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को एसएससी स्टेनो 2023 परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन भुगतान मोड जैसे नेट-बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड और भीम, यूपीआई आदि के माध्यम से किया जा सकता है।


SSC Recruitment 2024

Age Limit 

  • Minimum Age: 18 Years.
  • Maximum Age: 30-32 Years.
  • Age Relaxation: As per Rules. Read the Official Full Notification.

Education Qualification

The candidate must have passed 10th /12th (Inter) from any recognized board in India.

अर्थात, एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती प्रक्रिया में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों का भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं /12वीं (इंटर ) पास होना आवश्यक है।

स्टेनोग्राफर के लिए जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों की आयु कम से कम 18 साल और 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

अधिक जानकारी के लिए आयोग की ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।


Vacancy Details

Name of the PostsTotal No. of Posts
Selection Phase 12 Grade ‘C’ & ‘D’5639
Selection Process

आपको बता दें की अभ्यर्थियों का चयन रिटन टेस्ट के आधार पर जो ऑनलाइन कंप्यूटर मोड पर आयोजित किया जायेगा । तथा इसके बाद उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट (डिटेक्शन एवं ट्रांसक्रिप्शन) देना होगा। जिसकी मेरिट सूचि के आधार पर फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी। हालांकि फाइनल पोस्टिंग से पहले अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) किए जाएंगे। इसके बाद ही पात्र उम्मीदवारों को पोस्टिंग मिल सकेगी।

  • Computer Based Examination (CBE)
  • Written Exam 
  • Skill Test
  • Document Verification
  • Medical Examination

How to Apply Online Form SSC Selection Phase 12 Grade ‘C’ & ‘D’ 2024
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (https://ssc.nic.in.) पर जायेंगे।
  • इसके बाद यहां रजिस्टर पर क्लिक www.ssc.nic.in करेंगें ।
  • अब सभी आवश्यक डिटेल्स दर्ज करेंगें ।
  • आयोग द्वारा मांगे गए शुल्क 100 रुपए फीस का भुगतान करेंगें ।
  • फिर सभी आवेदन प्रक्रियाओं को जांच लेंगें।
  • अब फॉर्म सबमिट करेंगे तथा भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट ले लेंगे।

Important Link
Apply OnlineDirect Link
Short NoticeDownload Now
SSC WebsiteMain Website
Join Telegram ChannelJoin Here

Disclaimer: The Examination Results / Marks published on this Website are only for the Examinees’ immediate Information and are not to be constituted as a Legal Document. We are not responsible for any Inadvertent Error that may have crept into the Examination Results / Marks being published on this Website and for any loss to anybody or anything caused by any Shortcoming, Defect, or Inaccuracy of the Information on this Website. All data (counting all Notes) on https://bharatresult.net/ has been incorporated from the particular authority sites, Daily paper, and other dependable sources.

SSC Selection Phase 12 Recruitment 2024 10वीं /12वीं पास के लिए  ग्रेड सी और डी के पदों पर बंफर भर्ती आवेदन शुरू, जानें भर्ती से जुडी सभी डिटेल्स सिर्फ एक क्लिक में।

Leave a Comment