सुकन्या समृद्धि योजना 2023 देश की बेटियों के सुरक्षित भविष्य के लिए सरकारी योजना , ऑनलाइन पंजीकरण / लाभ और सभी विवरण यहाँ

सुकन्या समृद्धि योजना 2023: भारत सरकार ने बालिकाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से बालिकाओं के लिए एक योजना शुरू किया है, जो बेटियों के लिए बहुत ही लाभदायक एवं मददगार साबित होने वाला है। जो माता -पिता अपने बेटियों के भविष्य का निर्माण करना चाहते है वो सुकन्‍या समृद्धि योजना 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द करायें । सुकन्‍या समृद्धि योजना के अंतर्गत PM Modi ने बेटियों को सशक्त बनाने और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए ये योजना शुरू की है ।

सुकन्या समृद्धि योजना 2023 देश की बेटियों के सुरक्षित भविष्य के लिए सरकारी योजना , ऑनलाइन पंजीकरण / लाभ और सभी विवरण यहाँ

सुकन्‍या समृद्धि भारत की एक छोटी बचत योजना है, जिसकी शुरुआत ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत की गयी . जिसके अंतर्गत माता-पिता या कानूनी अभिभावक कन्या के नाम से खाता खोल सकते हैं , इस योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने के लिए बच्ची की आयु सीमा 10 वर्ष से कम होनी चाहिए । यह खाता किसी भी डाकखाने और निर्धारित सरकारी बैंकों में खोला जा सकता है।



Government scheme

Short Details of Sukanya Samriddhi Yojana 2023

Post Update16 February 2023
Name Of Schemeसुकन्या समृद्धि योजना
Name of Titleसुकन्या समृद्धि योजना 2023
Minimum Premium AmountOnly Rs. 250/-
who can ApplyAll India Applicable
Apply ModeOffline Via Post Office Visit
Go To HomeClick Here
Join Telegram ChannelClick Here

सावधान

स्कैमर्स द्वारा प्रतिष्ठित कंपनियों से पार्ट टाइम job offer का फर्जी SMS/E-mail भेजा जा सकता है।

Safety Tips

  • असत्यापित लिंक पर क्लिक करने से बचें, चाहे वे कितने भी आकर्षण क्यों ना हो।
  • किसी अनजान व्यक्ति के साथ कोई भी निजी जानकारी साझा करने तथा आर्थीक लेन-देन करने से पहले सतर्क रहें।
  • इस नंबरों का रिपोर्ट करना ए ब्लॉक करना ना भूलें।

सतर्क रहें, जागरूक रहें, सुरक्षित रहें

साइबर काण्ड से संबंधित कोई भी शिकायत National Cyber Crime Reporting Portal के वेबसाईट https://cybercrime.gov.in/ तथा हेल्पलाईन नंबर-1930 पर दर्ज करा सकते हैं।


सुकन्या समृद्धि योजना 2023 उद्देश्य

सुकन्‍या समृद्धि भारत की एक छोटी बचत योजना है, जिसकी शुरुआत ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत की गयी . जिसके अंतर्गत माता-पिता या कानूनी अभिभावक कन्या के नाम से खाता खोल सकते हैं , इस योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने के लिए बच्ची की आयु सीमा 10 वर्ष से कम होनी चाहिए । यह खाता किसी भी डाकखाने और निर्धारित सरकारी बैंकों में खोला जा सकता है।

दोस्तों सुकन्या समृद्धि योजना को मात्र 250 रुपये से शुरू किया जा सकता है। वहीं, इसमें अधिकतम 1.50 लाख रुपए तक निवेश किया जा सकता है। इससे पहले सुकन्‍या समृद्धि योजना का खाता खोलने के लिए एक हजार रुपया लगता था परन्तु अब एक हजार रुपये से घटाकर 250 रूपये कर दिया गया है।




Important Instructions

सुकन्‍या समृद्धि में केवल जन्म से लेकर 10 वर्ष की उम्र की लड़की के नाम पर ही खाता खुलवाया जा सकता है | अर्थात सुकन्‍या समृद्धि के अंतर्गत 10 वर्ष से अधिक उम्र की लड़कियों का अकाउंट ओपन नहीं किया जा सकता है | इस योजना का लाभ हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) एवं अनिवासी भारतीय (एन आर आई) नहीं प्राप्त कर सकते हैं | यदि खाता ओपन करने के पश्चात कोई बच्ची एन आर आई बन जाती है तो उसे सुकन्या समृद्धि का खाता बंद करना होगा | यदि खाता बंद नहीं किया जाता है तो एन आर आई बनने के पश्चात इस खाते में किसी प्रकार का ब्याज प्रदान नहीं किया जाएगा |

सुकन्या समृद्धि में राशि जमा करते समय बच्ची के अभिभावक के सवाल होते है की उन्हें किस राशि को जमा करने पर कितना मिलेगा जैसे सुकन्या समृद्धि योजना में 250 जमा करने पर कितना मिलेगा | बच्ची के अभिभावक को सुकन्या समृद्धि में खाता खुलवाने से पहले सारी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए जिनसे उन्हें आगे चलकर में कोई असुविधा न हो और बच्ची का भविष्य सुरक्षित रहे |


विशेषताएँ

  • माता-पिता या अभिभावक लड़की के नाम एक ही खाता खोल सकते हैं और केवल दो लड़कियों के नाम से हीं अलग अलग खाते खोले जा सकते हैं। यदि पहले एक लड़की हो और उसके बाद जुड़वा लड़कियां पैदा हों या पहली बार में ही तीन लड़कियां पैदा हों तो ऐसी स्थिति में तीन लड़कियों के नाम से बैंक खाते खोले जा सकते हैं।
  • खाता खोलने की तारीख से 15 वर्ष तक रकम जमा की जाएगी। इसके बाद जमाशुदा रकम पर ब्‍याज मिलता रहेगा।
  • यदि न्‍यूनतम आवश्‍यक निर्धारित राशि को माता-पिता या अभिभावक जमा नहीं करते हैं तो खाता सक्रिय नहीं माना जाएगा।
  • 21 वर्ष की अवधि पूरी होने के पहले खाताधारी लड़की रकम निकाल सकती है।
  • वह कुल जमा राशि का 50 प्रतिशत ही निकाल पाएगी।
  • निकाली जाने वाली रकम या तो उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त करने के लिए हो या विवाह के लिए हो।
  • रकम निकालने के समय खाते में कम से कम 14 वर्ष या उससे अधिक की जमा मौजूद हो।
  • माता-पिता लड़की के नाम एक ही खाता खोल सकते हैं ,और केवल दो लड़कियों के नाम से हीं अलग अलग खाते खोले जा सकते हैं। यदि पहले एक लड़की हो और उसके बाद जुड़वा लड़कियां पैदा हों या पहली बार में ही तीन लड़कियां पैदा हों तो ऐसी स्थिति में तीन लड़कियों के नाम से बैंक खाते खोले जा सकते हैं।



खाता खोलने के लिए दस्तावेज

  • अस्‍पताल या सरकारी अधिकारी द्वारा प्रदान किया गया लड़की का जन्‍म प्रमाण पत्र
  • लड़की के माता-पिता या कानूनी अभिभावक के
  • निवास का प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बिजली या टेलीफोन बिल
  • मतादाता पहचान पत्र
  • राशन कार्ड या भारत सरकार द्वारा प्रदत्‍त अन्‍य कोई भी प्रमाण पत्र जिसमें निवास का उल्‍लेख हो
  • पैन कार्ड या हाईस्‍कूल प्रमाण पत्र भी खाता खोलने के लिए मान्‍य है।
  • खाता खोले जाने के बाद उसे भारत में कहीं भी स्‍थानांतरित किया जा सकता है.

सुकन्‍या समृद्धि के तहत खाता खोलने के लिए अधिकृत बैंक

State Bank of India, United Bank of India, Union Bank of India, UCO Bank, Syndicate Bank, Punjab National Bank, Punjab & Sind Bank, Indian Overseas Bank, Indian Bank, IDBI Bank, ICICI Bank, Central Bank of India, Canara Bank, Bank of Maharashtra, Bank of India, Bank of Baroda, Axis Bank.





Important Link
Download Application FormClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram ChannelClick Here

Disclaimer: The Examination Results / Marks published on this Website are only for the immediate Information of the Examinees and do not to be constituted be a Legal Document. We are not responsible for any Inadvertent Error that may have crept into the Examination Results / Marks being published on this Website and for any loss to anybody or anything caused by any Shortcoming, Defect, or Inaccuracy of the Information on this Website. All data (counting all Notes) on https://bharatresult.net/ has been incorporated from the particular authority sites, Daily paper, and other dependable sources.


Leave a Comment