ABHA Card Registration 2023 आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) कार्ड अब घर बैठे फ्री में बनाये। Apply Online /Registration /Download Direct Link

ABHA Card Registration 2023 आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) कार्ड अब घर बैठे बनाये। 

ABHA Card Registration 2023: प्रिये दोस्तों हम आपके लिए बहुत ही जरुरी सुचना बताने जा रहे है।, हमारे ये कहने का मतलब ये था की कही न कही हमें ये सुचना दी जाती है ,हमलोग चाहते है की अपने तमाम जनता तथा तमाम ऐसे सम्मानित लोगो को जिनको ये सुचना पहुंचाया जा सकता है ,तो ऐसी तरह हम आपको बता रहे है , ABHA Card जो भारत सरकार के द्वारा बन रहा है ,इसका Full form ,आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA ) कार्ड है। इसे हेल्थ आईडी कार्ड के नाम से भी जानते है. 

ABHA Card Registration 2023 आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) कार्ड अब घर बैठे फ्री में बनाये।

आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA ) कार्ड भारत के सभी निवासी महिला ,पुरुष सभी के लिए बन रहा है। ABHA Card 18 साल से 60 साल तक के सभी महिला /पुरुष सभी अभ्यर्थीयो का Free में बन रहा है। इसके लिए आपको आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है। अगर आपकका आधार कार्ड मोबाइल से नहीं जुड़ा हो तो आपका ABHA Card नहीं बनेगा।




Ayushman Bharat Health Account (ABHA) 2023
Name Of The TitleABHA Card Registration 2023
Card NameABHA Card
Department NameNational Health Authority, health, and family welfare
Type Of CardID Card
Apply ModeOnline
Official WebsiteClick Here
Go To HomeClick Here
Join Telegram ChanelClick Here

What is ABHA Card

ABHA संख्या एक 14-अंकीय संख्या है जो विशिष्ट रूप से आपको भारत के डिजिटल स्वास्थ्य सेवा पारिस्थितिकी तंत्र में एक भागीदार के रूप में पहचान देगी। ABHA नंबर आपके लिए एक मजबूत और भरोसेमंद पहचान स्थापित करेगा जिसे देश भर के स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं और भुगतानकर्ताओं द्वारा स्वीकार किया जाएगा





Important Documents

  • Adhaar Card
  • Mobile Number (जो आधार कार्ड से लिंक हो.)
  • Driving Licence
  • passport size photo
  • Email Id

ABHA Card Registration 2023 का लाभ क्या -क्या है ?

  1. आभा कार्ड योजना के तहत मरीज अपने सारे मेडिकल रिकॉर्ड सेव कर रख सकते हैं। अर्थात , मरीज कब बीमार हुए, किस डॉक्टर को उन्होंने पहले दिखाया, क्या-क्या टेस्ट करवाएं और क्या -क्या मेडिसिन ली है आदि सभी जानकारियां रहेंगी।
  2. ABHA ID कार्ड को Health ID कार्ड भी कह सकते हैं। इस कार्ड के जरिये मरीज अपने स्वास्थ्य से जुड़ी सभी जानकारी डिजिटल तौर पर अस्पताल के साथ-साथ बीमा कंपनियों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
  3. इस कार्ड के बन जाने से मरीज को इलाज से जुड़े पुराने कागजात को डॉक्टर के पास ले जाने की जरूरत नहीं होगी..
  4. 14 अंक वाले ABHA ID कार्ड को देखकर डॉक्टर यह पता लगा पायेंगे कि आपको क्या-क्या परेशानियां थीं? आपने क्या दवाइयां कब खाई हैं, जो लोग आभा कार्ड बनवायेंगे, उनको स्वास्थ्य संबंधी सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
  5. किसी भी हेल्थ केयर फैसिलिटी में इंफॉर्मेशन पाने के लिए आपको एक ओटीपी की जरूरत होगी।




How To Apply Online ABHA Card Registration 2023
  1. सबसे पहले healthid.ndhm.gov.in पर जाएं
  2. अब ड्रप डाउन मेन्यू से क्रिएट डिजिटल हेल्थ कार्ड या ABHA Card अकाउंट का चयन करेंगे।
  3. ABHA Card का रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस का चयन करेंगे।
  4. अब फॉर्म भरने के लिए नाम /पता /मोबाइल नंबर /प्राप्त OTP अदि सभी जानकारी दर्ज करेंगे।
  5. अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
  6. सबमिट के बटन पर क्लिक करने के बाद आपका Health ID जनरेट हो जाएगा।




Important Link

Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram ChannelClick Here

Disclaimer: The Examination Results / Marks published on this Website are only for the immediate Information of the Examinees and do not to be constituted be a Legal Document. We are not responsible for any Inadvertent Error that may have crept into the Examination Results / Marks being published on this Website and for any loss to anybody or anything caused by any Shortcoming, Defect, or Inaccuracy of the Information on this Website. All data (counting all Notes) on https://bharatresult.net/ has been incorporated from the particular authority sites, Daily paper, and other dependable sources.



Leave a Comment