Bihar Board 12th Practical Exam Admit Card Exam 2025, बिहार बोर्ड ने जारी किया १२वीं का प्रायोगिक परीक्षा का एडमिट कार्ड
Bihar Board 12th Practical Exam Admit Card Exam 2025, बिहार बोर्ड ने जारी किया १२वीं का प्रायोगिक परीक्षा का एडमिट कार्ड: इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 के प्रायोगिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों, उनके अभिभावक, शिक्षण संस्थानों के प्रधान, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा०शि०) तथा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि इन्टरमीडिएट वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा, 2025 दिनांक 10.01.2025 से 20.01.2025 तक निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर संचालित होगी। प्रायोगिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र समिति की वेबसाईट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जारी किया गया है, जो दिनांक 28.12.2024 से 09.01.2025 तक अपलोड रहेगा।
+2 स्तर के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधान से अनुरोध है कि अपने शिक्षण संस्थान से प्रायोगिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र समिति द्वारा उपलब्ध कराये गए यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड के आधार पर उक्त वेबसाईट से डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ परीक्षार्थी को प्राप्त कराना सुनिश्चित करेंगे तथा डाउनलोड किये गये प्रवेश-पत्र के आधार पर एक समेकित विवरण पंजी भी संधारित कर सुरक्षित रखेंगे।
Bihar Board 12th Practical Exam Admit Card Exam 2025
इन्टरमीडिएट वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान से सम्पर्क कर अपना प्रवेश पत्र (शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा हस्ताक्षरित एवं मुहरयुक्त) प्राप्त कर लेंगे तथा परीक्षा के लिए निर्धारित तिथि 10.01.2025 से 20.01.2025 तक की अवधि में अपने प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राधीक्षक द्वारा परीक्षा संचालन हेतु निर्धारित तिथि एवं पाली के अनुसार परीक्षा देने हेतु उपस्थित होंगे। यह प्रवेश-पत्र मात्र प्रायोगिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु जारी किया जा रहा है। सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु प्रवेश-पत्र अलग से जारी किया जाएगा।
Bihar Board 12th Practical Exam Admit Card Exam 2025
यह प्रवेश पत्र केवल उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा में उत्प्रेषित / उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के लिए ही मान्य होगा। उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा में गैर-उत्प्रेषित / अनुत्तीर्ण / अनुपस्थित विद्यार्थी प्रायोगिक परीक्षा, 2025 में कदापि सम्मिलित नहीं होंगे।
Bihar Board Intermediate Practical Exam Admit Card 2025#bihar #biharboard #bsebinter #practicleadmitcard pic.twitter.com/5UFiDoCWaN
— Bihar School Examination Board, Patna (@bihar_board_123) December 28, 2024
- दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए लेखक (Scribe/Writer) की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्तर से की जाने वाली कार्रवाई :-
समाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के पत्रांक- F.No 34-02/2015-DD III दिनांक 29-08-2018 एवं पत्रांक F.No 29-06/2019-DD III दिनांक 10-08-2022 द्वारा संसूचित प्रावधान के आलोक में वैसे दिव्यांग परीक्षार्थियों को जो स्वयं से लिखने में असमर्थ हैं, उनके अनुरोध के आधार पर श्रुतिलेखक उपलब्ध कराया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त यह भी प्रावधान है कि दिव्यांग अभ्यर्थीगण अपना श्रुतिलेखक भी ला सकते हैं। श्रुतिलेखक की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दिव्यांगजन को परीक्षा प्रारंभ होने के एक सप्ताह पूर्व संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देना होगा।
ऑनलाईन प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाईन नम्बर- 0612-2230039 अथवा ई० मेल आई०डी० – reg.bsebhelpdesk@gmail.com पर सूचित कर समाधान प्राप्त किया जा सकता है।
Important Links | |
Download Practical Admit Card | Click Here |
Notice Download | Click Here |
Official Website | Click Here |
Go To Home | Click Here |
Join Telegram Channel | Join Now |
Read Also.
- AFCAT Advt. 01/2025 Recruitment Online Form 2024 (Last Date: 31 December 2024)
- ITBP Inspector Recruitment 2024 (Last Date: 08 January 2025)
- CSIR UGC Net December 2024 Online Form (Last Date: 30 December 2024)
- RRB Railway Technician Exam Admit Card / City Date Intimation Slip 2024
- Bihar Anganwadi Sevika/Sahayika Recruitment Online Form 2024
- Bihar Police Steno ASI Recruitment Online Form 2024
- RRB Group D Recruitment Online Form 2024 for 32,438 Posts, Eligibility Criteria, Age Limit, How to Apply
- UGC NET December 2024 Admit Card Out, Exam Slip, Exam Schedule, and Direct Link Available
- Bihar Police BC, EBC, EWS 20 July 2023 बाद वाले सर्टिफिकेट भी मान्य होगा, बिहार पुलिष जारी किया नोटिस
- Bihar Rojgar 2025: बिहार में 50 हजार लोगों को मिलेगा राजगार।