Bihar BTSC Recruitment 2025 Official Notification, Eligibility Criteria, How to Apply Online

Bihar BTSC Recruitment 2025 Official Notification: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने कीट संग्राहक (Insect Collector) के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। भर्ती की शुरुआत 05 फ़रवरी 2025 से की गई है। अभ्यार्थी 05 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए। अभ्यार्थी को 12वीं साइंस सब्जेक्ट के साथ पास होना जरूरी है। बताया जा रहा हैं की बिहार तकनीकी सेवा आयोग कीट संग्राहक भर्ती का चयन प्रक्रिया रिटन एग्जाम के बेसिस पर किया जायेगा।


Important Date Bihar BTSC Recruitment 2025 Official Notification

  • Online apply Start on: 05 February 2025
  • Registration Last Date: 05 March 2025
  • Fee Payment Last Date: 05 March 2025
  • Admit Card Available on: Before Exam
  • Date of Examination: Will be announced soon

Application Fee

  • General/BC/EBC, EWS Candidates: Rs 600/-
  • All others Candidates: Rs 150/-
  • Payment Mode: Pay the application fee through a Debit Card, Credit Card, Net Banking, or UPI Fee Mode Only.

Read also:


Age Limit as on 01/08/2024

  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age: 37/40 Years.
  • Age Relaxation: As per Rules. Read the official full notification for more details.

Education Qualification 

  • Candidates must have passed 12th with science subjects.
  • Read the official full notification for more details.

Vacancy Details of Bihar BTSC Recruitment 2025 Official Notification

Name of PostsPay ScaleTotal Posts
Insect CollectorAs per Level – 1 5200 – 20200 / Grade Pay 180053

Selection Process

Bihar BTSC कीट संग्रहकर्ता के पदों पर नियुक्ति इन्टरमीडिएट (विज्ञान) स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर होगी।

Exam Syllabus

(a) बिहार विधालय परीक्षा समिति द्वारा निर्धारित इन्टरमीडिएट (विज्ञान) स्तरीय पाठ्यक्रम के आधार पर प्रश्न पूछे जायेगें।

(b) प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न-पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे, सभी प्रश्न बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकृति के होंगे।

(c) परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी और कुल अंक 100 होंगे।

(d) परीक्षा में इन्टरमीडिएट (विज्ञान) स्तर तक के प्रश्न होंगे, जिसमें 50 प्रश्न जीव विज्ञान से संबंधित होंगे। प्रश्न-पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषा में होंगे।

(e) उक्त परीक्षा एक से अधिक पालियों में Computer Based Test के माध्यम से आयोजित किया जाएगा एवं एक से अधिक पालियों में परीक्षा आयोजित किए जाने के कारण परीक्षा परिणाम समानीकरण (Normalization) की प्रक्रिया अपनाते हुए तैयार किया जाएगा।

(f) परीक्षा में गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन (Negative Marking) लागू किया जायेगा। प्रत्येक सही उत्तर हेतु 01 अंक देय होगा एवं प्रत्त्येक गलत उतर हेतु (0.25) काटा जाएगा।

(g) उक्त परीक्षा के आधार पर सभी अभ्यर्थियों की समानीकरण (Normalization) की प्रक्रिया अपनाते हुए परीक्षा-फल घोषित किया जाएगा।


Important Instructions 

  1. Matriculation का अंक पत्र एवं मूल प्रमाण-पत्र
  2. इण्टरमीडिएट (10+2) का अंक पत्र एवं मूल प्रमाण-पत्र/औपबंधिक प्रमाण-पत्र (Provisional Certificate)
  3. जाति प्रमाण-पत्र / क्रिमीलेयर रहित प्रमाण-पत्र / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण-पत्र
  4. स्थायी निवास / आवासीय प्रमाण-पत्र
  5. बिहार राज्य के स्वतंत्रता सेनानी के पोता/पोती / नाती/नतीनी का प्रमाण-पत्र
  6. दिव्यांगता प्रमाण-पत्र

से संबंधित सूचना की प्रविष्टि कर उक्त सभी प्रमाण-पत्र /अंक पत्र विहित Column में Upload करना सुनिश्चित करेंगे। कोई भी प्रमाण-पत्र / अंक पत्र Upload नहीं किये जाने पर अभ्यर्थिता रद्द करने हेतु आयोग स्वतंत्र होगा।


Importatn Link
Apply OnlineDirect Link
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Our Telegram ChannelJoin Now
Go to HomeClick Here

Also Read:

Picture of Soni Kumari

Soni Kumari

I'am Soni Kumari. I have 3 years of experience in writing articles on this website. I have completed my graduation from Central University. I have a hobby of writing articles on websites.

More About

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bharat Result
Scroll to Top