बिहार विधिक सेवा प्राधिकार में लिपिक, डाटा-इंट्री-ऑपरेटर एवं परिचारी, पिउन, मुंशी पदाें पर भर्ती २०२४ (2024)
बिहार विधिक सेवा प्राधिकार में लिपिक, डाटा-इंट्री-ऑपरेटर एवं परिचारी, पिउन, मुंशी पदाें पर भर्ती २०२४ (2024): बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बेगूसराय अर्न्तगत विधिक सहायता बचाव परार्मश प्रणाली (Legal Aid Defense Counsel System) में कार्यालय सहायक / लिपिक, रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा इन्ट्री ऑपरेटर, कार्यालय परिचारी / पिउन / मुंशी के रूप में कार्य करने हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते है।
Table of Contents
पदों का विवरण/पदों की संख्या/मानदेय / पारिश्रमिक/ योग्यता / पात्रता का मापदण्ड / संविदा के आधार पर प्रतिनियुक्ति की अवधि इत्यादि सभी जानकारी नीचे दिये जा रहे हैं-
क्र सं | पदाें का नाम | पदों की संख्या | संविदा के आधार पर प्रतिनियुक्ति की अवधि |
01. | कार्यालय सहायक/लिपिक | 01 | अनुबंध के आधार पर शुरू में दो वर्ष की अवधि के लिये (संतोषजनक प्रदर्शन के आधार पर एक अतिरिक्त वर्ष का विस्तार दिया जा सकता है) |
02. | रिसेफनिस्ट-सह-डाटा इन्ट्री ऑपरेटर | 01 | अनुबंध के आधार पर शुरू में दो वर्ष की अवधि के लिये (संतोषजनक प्रदर्शन के आधार पर एक अतिरिक्त वर्ष का विस्तार दिया जा सकता है) |
03. | कार्यालय परिचारी/पिउन/मुंशी | 01 | अनुबंध के आधार पर शुरू में दो वर्ष की अवधि के लिये (संतोषजनक प्रदर्शन के आधार पर एक अतिरिक्त वर्ष का विस्तार दिया जा सकता है) |
बिहार विधिक सेवा प्राधिकार में लिपिक, डाटा-इंट्री-ऑपरेटर एवं परिचारी, पिउन, मुंशी पदाें पर भर्ती
Eligibility Criteria
कार्यालय सहायक/लिपिक:
- स्नातक (ग्रेजुएशन)
- बुनियादी वर्ड प्रोसेसिंग कौशल और
- कम्प्यूटर चलाने की क्षमता।
- डेटा फीड करने का कौशल
- याचिका की उचित सेटिंग के साथ अच्छी टाईपिंग स्पीड
- अदालतों में प्रस्तुती के लिये डिक्टेशन लेने और फाईल तैयार करने की क्षमता
- फाईल रख-रखाव और प्रोसेसिंग का ज्ञान।
रिसेफनिस्ट-सह-डाटा इन्ट्री ऑपरेटर:
- स्नातक (ग्रेजुएशन)
- उत्कृष्ट मौखिक और लिखित संचार कौशल,
- वर्ड और डेटा प्रोसेसिंग क्षमताएँ
- दूरसंचार प्रणालियों (टेलिफोन, फैक्स मशीन, स्विचबोर्ड इत्यादि) पर काम करने की क्षमता
- अच्छी टाइपिंग स्पीड के साथ प्रवीणता।
कार्यालय परिचारी/पिउन/मुंशी:
- मैट्रिक
- उत्कृष्ट मौखिक और लिखित संचार कौशल
- साईकिलचलाने का ज्ञान साथ ही क्षेत्रिय भाषा, स्थानों की जानकारी,
- दूरसंचार प्रणालियों (टेलिफोन, फैक्स मशीन, स्विचबोर्ड इत्यादि) पर काम करने की क्षमता।
मानदेय / पारिश्रमिक (Salary)
कार्यालय सहायक/लिपिक:
- 20,000/- प्रतिमाह
रिसेफनिस्ट-सह-डाटा इन्ट्री ऑपरेटर:
- 19,000/- प्रतिमाह
कार्यालय परिचारी/पिउन/मुंशी:
- 13,000/- प्रतिमाह
आवेदन भरने हेतु सामान्य निर्देश
- आवेदक का जिला निबंधन / जिला रोजगार कार्यालय में पंजिकृत होना आवश्यक है तथा वे अपना पंजियन प्रमाण भी आवेदन के साथ संलग्न करेंगे। सरकारी/लोक उपक्रम के कर्मचारियों पर यह लागू नहीं है।
- कार्यालय सहायक / लिपिक, रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा इन्ट्री ऑपरेटर के आवेदकों की आयु सीमा दिनांक 01.09.2024 तक इस प्रकार होनी चाहिए:-
चयन प्रकिया
- कम्प्यूटर दक्षता परीक्षा, टंकक दक्षता परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर। परीक्षा / साक्षात्कार में शामिल होने के लिये मार्ग व्यय देय नहीं होगा।
नीचे दिए गए पत्ते पर फार्म भरकर भेजने है:-
इच्छुक आवेदक अपना स्वहस्त लिखित / टंकित आवेदन-पत्र, विहित प्रपत्र में एक स्व-अभिप्रमाणित पासपोर्ट साईज फोटो आवेदन पर चिपकाकर, अपने सभी शैक्षणिक, तकनीकी, की अभिप्रमाणित प्रति एवं एक स्वपता लिखा हुआ निबंधित डाक मूल्य का टिकट लगा लिफाफा, जिस पर आवेदित पद का नाम लिखा हो, संलग्न कर निबंधित डाक / स्पीड पोस्ट द्वारा या व्यक्तिगत रूप से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बेगूसराय के नाम से जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बेगूसराय, राज्य-बिहार, पिन कोड-851101 के कार्यालय में दिनांक 25 अक्टुबर 2024 को संध्या 05:00 बजे तक समर्पित कर सकते हैं।
तिथि समाप्ति के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पर किसी भी प्रकार का विचार नहीं किया जायेगा एवं उम्मीदवारों के चयन में चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा। रिक्त पदों की संख्या बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार घटाया या बढ़ाया जा सकता है।
नोटः- आवेदन पत्र के संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बेगूसराय के कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
Important Link |
|
Download Application Form | Click Here |
Official Website | Click Here |
Go To Home | BharatResult.Net |
Join Telegram Channel | Join Now |
mantukingsharawankumar@gmail.com
Village chatra post chauriya p.s. phesar
Distt aurangabad