बिहार पंचायत कचहरी सचिव और न्‍याय मित्र भर्ती २०२४

बिहार पंचायत कचहरी सचिव और न्‍याय मित्र भर्ती २०२४: राज्य की विभिन्न पंचायतों में कचहरी सचिव और न्याय मित्र के 3810 रिक्त पदों पर दिसंबर तक बहाली होगी। पंचायती राज विभाग ने सभी जिलों को इस साल के अंत तक बहाली प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है। अभी विभिन्न पंचायतों में कचहरी सचिव के 1506 पद रिक्त हैं। न्याय मित्र के 2304 पद रिक्त हैं। आरक्षण रोस्टर के अनुसार कचहरी सचिव और न्याय मित्र का नियत मानदेय के आधार पर पंचायतों में नियोजन होगा।

राज्य भर की 8053 पंचायतों में कचहरी सचिव के 7623 पद सृजित हैं। इसमें वर्तमान में 6117 कचहरी सचिव कार्यरत हैं। 7623 न्याय मित्र के सृजित पद में वर्तमान में 5319 कार्यरत हैं। जहानाबाद, खगड़िया और रोहतास ने विभाग को कचहरी सचिव और न्याय मित्र के रिक्त पद की सूचना नहीं दी है। ग्राम कचहरी और न्याय मित्र की बहाली प्रक्रिया प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी के माध्यम से होती है। कचहरी सचिव के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट है। न्याय मित्र के लिए शैक्षणिक योग्यता विधि स्नातक है। अभ्यर्थियों के शैक्षणिक अंकों और आरक्षण रोस्टर के आधार पर चयन प्रक्रिया पूरी की जाती है।

बिहार पंचायत कचहरी सचिव और न्‍याय मित्र भर्ती २०२४

पंचायती राज विभाग के निदेशक आनंद शर्मा ने बताया कि ग्राम कचहरी सचिव और न्याय मित्र के रिक्त पदों पर दिसंबर तक भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य है। रोस्टर के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में बनी कमेटी चयन प्रक्रिया पूरी करेगी।

योग्‍यता:- 

  • कचहरी सचिव:- इंटरमे‍डिएट
  • न्‍याय मित्र:- विधि स्नातक

बिहार के कचहरी स‍चिव और न्‍याय मित्र के रिक्‍त पदों की विवरण

जिला कचहरी सचिव न्‍याय मित्र
अररिया 50 80
अरवल 16 41
औरंगाबाद 10 21
बांका 34 46
बेगूसराय 43 65
भागलपुुर 41 72
भोजपुुर 39 81
बक्‍सर 24 27
दरभंगा 34 38
गया 52 87
गोपालगंज 48 76
जमुई 43 37
कैमूर 08 04
कटिहार 53 80
किशनगंज 36 50
लखीसराय 31 39
मधेपुरा 07 24
मधुबनी 67 154
मुंगेर 09 07
मुजफ्फरपुर 62 158
नालंदा 68 64
नवादा 43 75
प. चंपारण 59 63
पटना 66 91
पूर्णिया 32 47
पूर्वी चंपारण 129 146
सहरसा 24 30
समस्‍तीपुुर 88 123
सारण 53 88
शेखपुरा 12 15
शिवहर 14 20
सीतामढ़ी 56 98
सीवान 51 86
सुपौल 43 68
वैशाली 61 103
जहानाबाद

Join Bharat Result Telegram Channel

चयन प्रक्रिया

  • ग्राम कचहरी और न्याय मित्र की बहाली प्रक्रिया प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी के माध्यम से होती है।

Important Links

Apply Link ऊपर चयन प्रक्रिया को देखें
Official Website Click Here
Join Telegram Channel Join Now
Go To Home BharatResult.Net

4 thoughts on “बिहार पंचायत कचहरी सचिव और न्‍याय मित्र भर्ती २०२४ – कुल 3810 पदों पर भर्ती”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top