बिहार पटना विकास मित्र भर्ती 2024, विभिन्न पंचायतों एवं क्षेत्रों में विकास मित्र के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई हैं

बिहार पटना विकास मित्र भर्ती 2024, विभिन्न पंचायतों एवं क्षेत्रों में विकास मित्र के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई हैं

बिहार पटना विकास मित्र भर्ती 2024: बिहार के पटना में पटना सिटी अनुमंडल के अंतर्गत उनके क्षेत्रों में विकास मित्र की भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन पत्र भर कर जमा करना संबंधित प्रखंड या नगर निकाय में आवेदन पत्र जमा करना होगा। यहां हम आपको आवेदन पत्र ऑफिशल नोटिस एवं अन्य जानकारी विस्तार से देंगे। जैसे की चयन की योग्यता क्या होगी, चयन की प्रक्रिया कैसे होगी, आवेदन करते समय आपको आवश्यक दस्तावेज क्या क्या देनी है।

वह भी आपको यहां पर बतलाया जाएगा। आपको फार्म कहाँ जमा करना होगा। इस लेख की माध्यम से विस्तार से बतलाएंगे वैसे इस विकास मित्र की भर्ती के लिए आपको दसवां पास/नान मैट्रिक होनी चाहिए वे इस फॉर्म को भर सकते हैं।

बिहार पटना विकास मित्र भर्ती 2024

बिहार पटना विकास मित्र भर्ती 2024: पटना सिटी अनुमंडल क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न पंचायतों एवं क्षेत्रों में विकास मित्र के रिक्त पदों पर अनुबंध के आधार पर नियोजन हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन पत्र विहित प्रपत्र में कार्य दिवस को ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं शहरी क्षेत्र से संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यालय में जमा किया जा सकता है।

महत्वपूर्ण गतिविधि बिहार पटना विकास मित्र भर्ती 2024

क्र.सं.गतिविधिअवधि
01समाचार पत्रों में प्रकाशन की तिथि12 जूलाई 2024
02संबंधित प्रखंड/नगर निकाय में आवेदन पत्र प्राप्त18-27 जूलाई 2024
03मेधा सूची का प्रकाशन01 अगस्त 2024
04आपत्ति प्राप्त करना02-10 आगस्त 2024
05अंतिम चयन सूची का प्रकाशन16 अगस्त 2024
06नियोजन पत्र वितरण/शपथ ग्रहण उनमुखीकरण21 आगस्त 2024

चयन हेतु अर्हत्ता:-

बिहार पटना विकास मित्र भर्ती 2024: आवेदन की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या समकक्ष होगी। मैट्रिक में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यार्थी का चयन मेधा सूची के अनुरूप किया जाएगा तथा समान मेधा अंक रहने पर ज्यादा उम्र रहने वाले अभ्यार्थी को प्राथमिकता दी जाएगी। चयन में मैट्रिक या समकक्ष से उच्चत्तर योग्यता वाले अभ्यार्थी को लिए अतिरिक्त लाभ नहीं दिया जाएगा। मैट्रिक पास अभ्यार्थी नहीं मिलने पर नन मैट्रिक, नौवी पास, आठवी पास, सातवी पास, छठी पास एवं पोंचवी पास का नियोजन किया जा सकेगा।

महिलाओं के लिए शैक्षणिक योग्यता नहीं मिलने पर साक्षर रहने पर भी चयन किया जा सकेगावशर्ते वे अक्षर अंचल योजना एवं स्वंय सहायता समूह के साथ जुड़ी हों तथा वे सामाजिक कार्य में प्रगतिशील सक्रिय हों।

उम्र सीमा क्या होनी चाहिए

बिहार पटना विकास मित्र भर्ती 2024: महादलित आवेदक की उम्र दिनांक-01.01.2024 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होगी । आवेदक महादलित परिवार से होगा। पंचायत/वार्ड समूह (कलस्टर) (शहरी) में जिस महादलित जाती की बहुलता होगी उसी जाति के अभ्यार्थी का चयन किया जाएगा। जिस पंचायत/वार्ड समूह (कलस्टर) (शहरी) से विकास मित्र का चयन किया जाना है, वहीं के निवासी से आवेदन प्राप्त किया जाएगा एवं चयन किया जाएगा ।

रिक्तियों की विवरण

क्र.सं.प्रखंड/शहरी निकायपंचायन/वार्ड का नामरिक्तियों की संख्याजाति बहुलताकोटी आरक्षण
01पटना सदर6401धोबीसामान्य
02पटना सदर5701पासीसामान्य
03दनियावाँसिगरियावाँ01मांझीसामान्य
चयन की प्रक्रिया:-

बिहार पटना विकास मित्र भर्ती 2024: आवेदन पत्र संबंधित प्रखंड कार्यालय/नगर परिषद/नगर पंचायत कार्यालय, संबंधित नगर निगम तथा अनुमंडल कल्याण कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र जमा करने का स्थान रिक्ति वाले प्रखंड अथवा पटना नगर निगम अंचल क्षेत्र के संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी का कार्यालय/शहरी क्षेत्र के लिए संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी, नगर निगम का कार्यालय होगा।

  • निर्धारित अवधि की अंतिम तिथि (दिनांक-02.07.2024) तक कार्यालय अवधी (05 बजे अपराहन् तक) में प्राप्त होने वाले आवेदनों को ही स्वीकार किया जाएगा। उक्त अवधी के पश्चात् प्राप्त आवेदन अमान्य होगें
  • वैसी स्थिति जब एक ही शैक्षणिक योग्यता के दो या उससे अधिक आवेदन प्राप्त होगी वैसी स्थिति में जिस आवेदक का उम्र सबसे कम हो (जन्म तिथि के अनुसार) चयन किया जाएगा।
आवेदन के साथ आवश्यक अनुलग्नक :-

बिहार पटना विकास मित्र भर्ती 2024

  1. मैट्रिक का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रत्ति।
  2. नन मैट्रिक के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से निर्गत प्रवेश पत्र की अभिप्रमाणित छायाप्रति।
  3. आठवीं से पाँचवी पास तक के अभ्यार्थीयों के लिए विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र की अभिप्रमाणित छायाप्रति।
  4. जाति प्रमाण पत्र।
  5. निवास प्रमाण पत्र।

नोटः- अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा विकास मित्रों का चयन किया जाएगा।

Important Links

अगरआप शिक्षित हैं, आपको विभिन्न प्रकार की नौकरी, सरकारी योजना, नामांकन एवं अन्य संबंधित आपको जानकारी चाहिए, तो हमसे जुड़ जाइए हम आपको इस वेबसाइट की मदद से सभी जानकारी देते हैं जो भी हम इस वेबसाइट पर देते हैं। वह सभी नीचे दिए गए चैनल पर शेयर कर देते हैं। अतः अंत में हम आपसे यहीं कहेंगे, कि आप हमारे चैनल से अवश्य जुड़े।

Telegram Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top