Shauchalay Online Registration 2023 फ्री शौचालय योजना के तहत, सरकार दे रही 12,000 रूपये

Shauchalay Online Registration 2023 : भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश के ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले सभी गरीब परिवारों को शौचालय का निर्माण करने के लिए भारत सरकार द्वारा 12,000/- रूपये की अनुदान राशि दी जा रही है। यदि आपको शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है ,तो आपकी समस्या का समाधान करने के लिए भारत सरकार ने फ्री शौचालय योजना शुरू किया गया है। जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है ,तथा जिनके घरो में शौच की व्यवस्था नहीं है , यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं और अपने घर में शौचालय की सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं तो इस योजना का लाभ उठा कर अपने घर में शौचालय बनवा सकते है।

Shauchalay Online Registration 2023 फ्री शौचालय योजना के तहत, सरकार दे रही 12,000 रूपये जल्द करे आवेदन।

भारत के वैसे इच्छुक एवं योग्य नागरिक जो प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपने घर में शौचालय की सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं, भारत सरकार द्वारा 12,000/- रूपये की अनुदान राशि का लाभ उठाना चाहते हैं ,वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://swachhbharatmission.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।




स्वच्छ भारत अभियान

फ्री शौचालय योजना Registration 2023

Name of TitleShauchalay Online Registration 2023
Department nameप्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान
उद्देश्यस्वच्छ भारत अभियान
अनुदान राशि Rs.12,000/-
आवेदन प्रक्रिया  Online/Offline
लाभार्थीगरीब परिवार जिनके घरों में शौचालय की सुविधा नहीं है
Official WebsiteClick Here
Go To HomeClick Here
Join Telegram ChannelClick Here




Shauchalay Online Registration 2023 

स्वच्छ भारत अभियान क्या है ?

स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा आरम्भ किया गया राष्ट्रीय स्तर का अभियान है जिसका उद्देश्य गलियों, सड़कों तथा अधोसंरचना को साफ-सुथरा करना और कूड़ा साफ रखना है। यह अभियान 2 अक्टूबर, 2014 को आरम्भ किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने देश को दासता से मुक्त कराया, परन्तु ‘स्वच्छ भारत’ का उनका सपना पूरा नहीं हुआ।

सरकार ने 2 अक्टूबर 2019 तक खुले में शौंच मुक्त (ओडीएफ) भारत को हासिल करने का लक्ष्य रखा है, सरकार ने 2 अक्टूबर 2019, महात्मा गांधी के जन्म की 150 वीं वर्षगांठ तक ग्रामीण भारत में 1.96 लाख करोड़ रुपये की अनुमानित लागत (यूएस $ 30 बिलियन) के 1.2 करोड़ शौचालयों का निर्माण करके खुले में शौंच मुक्त भारत (ओडीएफ) को हासिल करने का लक्ष्य रखा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 2014 के स्वतंत्रता दिवस के भाषण में शौचालयों की जरूरत के बारे में बताया




Shauchalay Online Registration 2023 

Important Documents

  • आधार कार्ड (Aadhar card)
  • निवास प्रमाण पत्र (residence certificate)
  • आय प्रमाण पत्र (income certificate)
  • बीपीएल राशन कार्ड(BPL Ration card)
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • बैंक खाता पासबुक (bank account passbook)
  • मोबाइल नंबर (mobile number)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport size photo)
  • पहचान पत्र (identity card)



Important Link

Apply OnlineRegistration || Login
Official WebsiteClick Here
Join Telegram ChannelClick Here


  • क्या हमें कभी दर्द हुआ है कि हमारी मां और बहनों को खुले में शौच करना पड़ता है? गांव की गरीब महिलाएं रात की प्रतीक्षा करती हैं; जब तक अंधेरा नहीं उतरता है, तब तक वे शौंच को बाहर नहीं जा सकतीं हैं। उन्हें किस प्रकार की शारीरिक यातना होती होंगी, क्या हम अपनी मां और बहनों की गरिमा के लिए शौचालयों की व्यवस्था नहीं कर सकते हैं?

  • Disclaimer: The Examination Results / Marks published on this Website are only for the immediate Information of the Examinees and do not to be constituted be a Legal Document. We are not responsible for any Inadvertent Error that may have crept into the Examination Results / Marks being published on this Website and for any loss to anybody or anything caused by any Shortcoming, Defect, or Inaccuracy of the Information on this Website. All data (counting all Notes) on https://bharatresult.net/ has been incorporated from the particular authority sites, Daily paper, and other dependable sources.




Leave a Comment