यूपी पंचायत डाटा इन्ट्री ऑपरेटर भर्ती 2024 12वीं पास को मौक़ा, जानें भर्ती से जुडी सभी डिटेल्स सिर्फ एक क्लिक में।

यूपी पंचायत डाटा इन्ट्री ऑपरेटर भर्ती 2024

यूपी पंचायत डाटा इन्ट्री ऑपरेटर भर्ती 2024: उत्तर प्रदेश पंचायतीराज विभाग के अन्तर्गत पंचायत सहायक / एकाउण्टेन्ट-कम-डाटा इन्ट्री ऑपरेटर के पद पर चयन हेतु आवेदन पत्र योग्य अभ्यर्थियों से आमंत्रित किये जाते हैं.  इस भर्ती में कुल रिक्त 4821 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना निर्धारित हैं। जिसका आधिकारिक नोटिश भी आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है। हम बता दे की इस भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थीयों को 12वीं पास होना जरुरी है। जिनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। ऊपरी उम्र सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी। सभी पात्र/इच्छुक उम्मीदवार 15 जून 2024 से 30 जून 2024 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यूपी पंचायत डाटा इन्ट्री ऑपरेटर भर्ती 2024 12वीं पास को मौक़ा, जानें भर्ती से जुडी सभी डिटेल्स सिर्फ एक क्लिक में।

सभी पात्रता और इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए महत्वपूर्ण लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आधिकारिक पूर्ण अधिसूचना पढ़ सकते हैं। जो उम्मीदवार यूपी पंचायत डाटा इन्ट्री ऑपरेटर भर्ती अधिसूचना 2024 के माध्यम से पोस्ट किए जाने वाले पदों में रुचि रखते हैं, उन्हें patna.dcourts.gov.in पर एक ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा। कृपया सभी दस्तावेज़ – पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण और मूल विवरण जांचें और एकत्र करें। कृपया ऑनलाइन फॉर्म से संबंधित स्कैन दस्तावेज़ – फोटो, साइन, आईडी प्रूफ आदि पढ़ें। आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन और सभी कॉलमों को ध्यान से जांच लें।

Uttar Pradesh Panchayat Sahayak Cum Data Entry Operator DEO Recruitment 2024
Post Update 07 June 2024
Name of the Title UP Panchayat Vibhag Bharti 2024
Post Name Panchayat Sahayak / Accountant-cum-Data Entry Operator
Total Vacancy 4821 Post
Advt. No. 269/33-3-2024
Online Apply Start Date 15 June 2024
Registration Last Date 30 June 2024
Application Mode Online
Age Limit 18 to 40 years.
Main Website Official Link
Go to Home Bharatresult.net
Our Telegram Channel Join Now

यूपी पंचायत डाटा इन्ट्री ऑपरेटर भर्ती 2024

Important Date

  • Online Apply Start Date: 15 June 2024 
  • Last date for online submission: 30 June 2024 at 11:59 PM
  • ग्राम पंचायत द्वारा पंचायत सहायक / अकाउन्टेंट कम डाटा इन्ट्री आपरेटर के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करने की सूचना, ग्राम पंचायत के सूचना पट्ट एवं मुनादी द्वारा कराया जाना।: 12 जून, 2024 से 14 जून, 2024
  • जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, विकास खण्ड कार्यालय एवं ग्राम पंचायत कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करने की अवधि: 15 जून, 2024 से 30 जून, 2024
  • जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय व विकास खण्ड कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों को सम्बन्धित ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराया जाना।: 01 जुलाई, 2024 से 06 जुलाई, 2024
  • ग्राम पंचायत में प्राप्त आवेदन पत्रों की श्रेष्ठता सूची (मेरिट लिस्ट) तैयार करना एवं ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत किया जाना एवं समिति द्वारा अनुमोदित्त श्रेष्ठता सूची को जिला स्तरीय समिति के विचारार्थ समिति के सदस्य सचिव (जिला पंचायत राज अधिकारी) को उपलब्ध कराया जाना।: 07 जुलाई, 2024 से 14 जुलाई, 2024
  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण एवं संस्तुति।:15 जुलाई, 2024 से 21 जुलाई, 2024
  • ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्ति पत्र निर्गत किया जाना।: 22 जुलाई, 2024 से 24 जुलाई, 2024

Application Fee

  • अनारक्षित, बीसी, ईबीसी,ईडब्ल्यूएस श्रेणी: ₹00/- रुपये
  • एससी, एसटी, दिव्यांग श्रेणी: ₹00/- रुपये
  • अधिक जानकारी के लिए आयोग की ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

यूपी पंचायत Age Limit 

  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age: 40 Years
  • Age Relaxation: As per rules. Read the Official Full Notification for More Details.

Education Qualification

Qualification:  The Candidates must have passed 12th from any board.

(i) पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट-कम-डाटा इन्ट्री आपरेटर के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण या राज्य सरकार द्वारा इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अन्य अर्हता होगी।

(ii) पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट-कम-डाटा इन्ट्री आपरेटर के लिए न्यूनतम आयु चयन वर्ष की 01 जुलाई को 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

(iii) पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट-कम-डाटा इन्ट्री आपरेटर के लिए अभ्यर्थी उसी ग्राम पंचायत का निवासी होगा।

Read the Official Full Notification for More Details.


यूपी पंचायत Vacancy Details
Name of the Post Total Posts
Panchayat Sahayak / Accountant-cum-Data Entry Operator 4821
 Selection Process

Schedule for selection of Panchayat Sahayak / Accountant-cum-Data Entry Operator

(i) पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट-कम-डाटा इन्ट्री आपरेटर की नियुक्ति के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित करने की सूचना ग्राम पंचायत के प्रधान द्वारा जारी की जायेगी तथा यह सूचना ग्राम पंचायत कार्यालय के सूचना पटल पर प्रकाशित की जाएगी तथा सूचना के प्रसारण हेतु डुग्गी पिटवाकर मुनादी भी ग्राम पंचायत में करायी जायेगी।

(ii) सूचना के प्रकाशन की तिथि से 15 दिन तक आवेदन-पत्र ग्राम पंचायत अथवा सम्बन्धित विकास खण्ड कार्यालय अथवा जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय में जमा किये जा सकेंगे। 

(III) आवेदन पत्र सादे कागज पर शैक्षिक अर्हता, आयु एवं जाति संबंधी प्रमाण-पत्र के साथ प्रस्तुत किये जायेंगे।

(iv) समस्त आवेदन पत्र ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत किये जायेंगे।

(v) ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट के प्राप्तांकों के प्रतिशत के औसत अंकों के आधार पर पंचायत सहायक के चयन हेतु पात्रता सूची तैयार करेगी तथा सूची में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी का नाम पहले प्रक्रम पर और उससे कम अंक वाले अभ्यर्थियों को अवरोही क्रम में सूचीबद्ध किया जायेगा। प्रशासनिक समिति सूची में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी का चयन करेगी तथा ग्राम पंचायत से उसका अनुमोदन प्राप्त करेगी। 

  • Interview
  • Read the Official full notification for more details.

UP Panchayat Pay Scale

  • Read the Official full notification for more details.

यूपी पंचायत डाटा इन्ट्री ऑपरेटर भर्ती 2024 Document Required
  • आइडेंटिटी
  • डेट ऑफ़ बिर्थ
  • आवेदक का रीसेंट स्कैन सिग्नेचर
  • पर्सनल आधार कार्ड।
  • ऐक्टिव ईमेल आई डी। Email ID
  • एक्टिव मोबाइल नंबर। Mobile Number
  • रीसेंट पासपोर्ट साइज फोटो। (Passport Photo)
  • 10th 11th 12th का मार्ग शीट। (Marksheets)
  • Self-declaration of criminal antecedent or pending
  • criminal case, if any, on affidavit और
  • Experience Certificate/s आदि
  • एड्रेस प्रूफ जहाँ आवेदक अभी रह रहा है। (Address Proof)

How to Apply Online UP Panchayat Vibhag Bharti 2024

  • सबसे पहले आयोग की वेबसाइट https://patnahighcourt.gov.in/ पर जाएं।
  • इसके बाद यहाँ से फॉर्म डाउनलोड करें ,उसका प्रिंट आउट निकाल कर सावधानी पूर्वक भरें।
  • आवेदन की प्रक्रियाः- निर्धारित आवेदन के प्रारुप पर समस्त सूचनाएं अंकित कर व्यक्तिगत रुप से अथवा रजिस्टर्ड डाक से अपनी ग्राम पंचायत, विकास खण्ड कार्यालय अथवा जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में 30 June के पहले फॉर्म को भर के जम्मा करना होगा। निर्धारित समयावधि में उपलब्ध कराया जाएगा। 

Important Link
Apply Online Form Click Here
Notice Download Now
Official Website Main Link
Join Telegram Channel Join Here

 

यूपी पंचायत डाटा इन्ट्री ऑपरेटर भर्ती 2024 12वीं पास को मौक़ा, जानें भर्ती से जुडी सभी डिटेल्स सिर्फ एक क्लिक में।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top