Bihar Rojgar Mela 2025, बिहार में लग रहा हैं, राेजगार मेला, बिना परीक्षा के नौकरी, जाने कहा, कब लग रहा हैं मेला

Bihar Rojgar Mela 2025 – फिर सुनहरा मौका बिहार में फिर लग रहा हैं रोजगार मेला दिनांक ०१ फरवरी २०२५ से ०६ फरवरी २०२५ तक कुल 0६ जि‍लों में लग रही हैं राेजगार मेला, बिहार सरकार जिलों के तकनीकी एवं गैर तकनीकी क्षेत्र में योग्यता रखने वाले आवेदकों के लिए प्राइवेट क्षेत्र में रोजगार देने के लिए रोजगार मेला का आयोजन कर रही हैं। जो इच्‍छूक एवं योग्‍य अभ्‍यर्थी हैंं, वे इस मेला में जाकर अपनी योग्‍यता अनुसार नौकरी ले सकते हैं।

Bihar Rojgar Mela 2025, बिहार में लग रहा हैं, राेजगार मेला, बिना परीक्षा के नौकरी, जाने कहा, कब लग रहा हैं मेला

Bihar Rojgar Mela 2025: रोजगार मेंला में जाे भी अभ्‍यथी शामिल होंगे, उनके योग्‍यता के अनुसार नौकरी द‍ि जाएगी।  जिसके लिए जिलों में रोजगार मेला लगाए जाएंगे,  रोजगार मेला ०१ फरवरी २०२५ से ०६ फरवरी २०२५ तक इसका अंतिम तिथि निर्धारित किया गया है अलग-अलग तिथि पर अलग-अलग जिला में रोजगार मेला लगाया जाएगा। जो व्यक्ति रोजगार मेला में आवेदन करना चाहते हैं अर्थात इस रोजगार मेला में शामिल होना चाहते हैं, उन सभी को एन.सी.एस. पोर्टल https://www.ncs.gov.in पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।

Also Read.

रोजगार मेला संबंधित Important Dates

  • रोजगार मेला लगाए जाने की तिथिः 01 February 2025
  • रोजगार मेला लगाए जाने की आखरी तिथिः 06 February 2025

Time of Bihar Rojgar Mela 2025

  • समयः पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक

Bihar Rojgar Mela 2024 रोजगार मेला में भाग लेने वाले अभ्यर्थीयों के लिए महत्वपूर्ण निर्दश

  • भाग लेने वाले अभ्यर्थी को N.C.S Portal:-www.ncs.gov.in पर निबंधन कराना आवश्यक होगा।
  • आयोजन स्थल पर भी निबंधन की व्यवस्था उपलब्ध होगी।
  • भाग लेने वाले नियोजकों को NCS Portal:-www.ncs.gov.in पर निबंधित होना आवश्यक होगा।
  • विस्तृत जानकारी हेतु संबंधित जिला के नियोजनालय कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

रोजगार मेला कहाँ किस तिथि को लगाए जाएंगें?

क्र.सं. जिला का नाम नियोजन मेला की तिथि स्तर अवधि आयोजन स्थल मोबाईल नं0
01. मुजफ्फरपुर 01-02-2025 प्रमंडल स्तरीय एक दिवसीय आई टी आई, गन्‍नीपुर, मुजफ्फरपुुर 8376832078
02. बक्‍सर 01-02-2025 जिला स्तरीय एक दिवसीय संयुक्‍त श्रम भवन (I.T.I कैम्‍पस) चरित्रवन, बक्‍सर 8330930974
03. अरवल 04-02-2025 जिला स्तरीय एक दिवसीय गांंधी मैदान, अरवल 9122436949
 04. भोजपुर 05-02-2025 जिला स्तरीय  एक दिवसीय कृषि भवन, ग्राउंड, ब्‍लॉक राेड, आरा 8330930974
05. छपरा 06-02-2025 जिला स्तरीय एक दिवसीय राजेन्‍द्र स्‍टेडियम, छपरा 06152-273703
06. लखीसराय 06-02-2025 जिला स्तरीय एक दिवसीय के आर के +२ उच्‍च विधालय, नया बाजार, लखीसराय 6207083776

आवश्यक दस्तावेज Bihar Rojgar Mela 2025

  • Resume/CV
  • Aadhar Card
  • Pan Card/Voter ID Card
  • Matric Certificate/Marksheet
  • Intermediate Certificate/Marksheet
  • Graduation Certificate/Marksheet (If Available)
  • Post Graduation Certificate/Marksheet (If Available)
  • P.HD Certificate (If Available)
  • Cast Certificate
  • Niwash Praman Patra
  • Income Certificate
  • Technical Qualification (Such As ITI, Computer, Diploma Etc.)
  • Other Documents (If Available)
Important Links
Registration NCS Portal Click Here
Login to the NCS Portal Click Here
Default Website Click Here
Go To Home Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Read Also.

Picture of Vandana Sharma

Vandana Sharma

I'm Vandana Sharma. I have recently started writing articles on website. I have completed my graduation from Central University. Along with studies, I have a hobby of writing articles on websites.

Faqs of Bihar Rojgar Mela 2025

दिनांक ०१ फरवरी २०२५ से ०६ फरवरी २०२५ तक बिहार के जीलों में लग रहा हैं, राेजगार मेला।
इस मेंला में सभी लोग याग्‍य अभ्‍यथी भाग ले सकते हैं। यहा कोई योग्‍यता फ‍ीक्‍स नहीं हैं कि खास योग्‍यता ही चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bharat Result
Scroll to Top