जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) मुफ्त में करें अपडेट, 04 नवंम्‍बर 2024 से लगेगा कैंप, जाने कहां किस तिथी को लगेगा कैंप

जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) मुफ्त में करें अपडेट

जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) मुफ्त में करें अपडेट: भारत सरकार के संचार लेखा नियंत्रक कार्यालय बिहार की ओर से विभिन्न जिले में डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र बनाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत शिविर लगाकर दूरसंचार विभाग, बीएसएनएल के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का निः शुल्क जीवन प्रमाण पत्र अपडेट किया जाएगा। शिविर 4 नवंबर से शुरू होकर 22 नवंबर तक चलेगा।

जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) मुफ्त में करें अपडेट, 04 नवंम्‍बर 2024 से लगेगा कैंप, जाने कहां किस तिथी को लगेगा कैंप

जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) मुफ्त में करें अपडेट

04 नवंम्‍बर 2024 से लगेगा कैंप

आठ दिनों तक चलने वाले इस शिविर में 17 जिले को कवर किया जाएगा। कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिन पेंशनर्स के जीवन प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त हो चुकी है या आने वाले महीने में समाप्त होने वाली है वह अपने जिले के विभाग के कार्यालय में आकर शिविर का लाभ उठा सकते हैं।

जीवन प्रमाणपत्र नहीं अपडेट होने पर इसे जमा करने में देरी होने पर पेंशन बाधित हो सकती है। शिविर लगने से पेंशनर्स को मुख्यालय स्थित कार्यालय आने की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। मालूम हो कि इससे पहले भी सीसीए की ओर से हाल में कई जिले में कैंप लगाकर जीवन प्रमाण पत्र अपडेट किया गया था।

  • आठ दिनों तक बिहार के विभीन्‍न जिलों में लगेगा शिविर।
  • शिविर 04 नवंबर 2024 से शुरू होगा एवं 22 नवंबर 2024 तक चलेगा।

जाने कहां किस तिथी को लगेगा कैंप

तिथीजिला
04 नवम्‍बरछपरा, गया, आरा, हाजीपुर
11 नवम्‍बरबेगूसराय, मुजफ्फरपुर
12 नवम्‍बरकटिहार, दरभंगा
13 नवम्‍बरभागलपुर, मधुबनी
14 नवम्‍बरसमस्‍तीपुर, सहरसा, मधेपूरा
18 नवम्‍बरसासाराम, रोहतास
21 नवम्‍बरसीतामढी
22 नवम्‍बरमोतिहारी

Important link

Read Also.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top