बिहार वन विभाग भर्ती 2024, जाने कहां कितनी हैं, सीटे खाली

बिहार वन विभाग भर्ती 2024, जाने कहां कितनी हैं, सीटे खाली: राज्य के पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्री प्रेम कुमार की अध्यक्षता में विभाग में रिक्त पद व नियुक्ति के संबंध में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मंत्री सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जल्द नियुक्ति से संबंधित सभी तकनीकी बाधाओं को दूर कराते हुए बहाली कार्य पूर्ण कराया जाय।

बिहार वन विभाग भर्ती 2024, जाने कहां कितनी हैं, सीटे खाली

साथ ही उन्होंने बताया गया कि आमजनों से संबंधित योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए बाहरी श्रोत के माध्यम से आवश्यक मानव बल की कमी को दूर किया जाय. आवश्यकतानुसार संविदा आधारित पदों का यथाशीघ्र सृजन किया जाय। बैठक में प्रधान वन संरक्षक, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (विकास), मुख्य वन संरक्षक प्रशासन व मानव संसाधन विकास शामिल हुए।

डिप्लोमा फार्मासिस्टों की नियमित नियुक्ति जल्द कराई जाएगी

पटना डिप्लोमा फार्मासिस्ट आर्गनाइजेशन छात्र संघ बिहार का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मुलाकात की। फार्मासिस्ट के सीधी भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 और विज्ञापन वर्ष की पहली अगस्त को उम्र का निर्धारण कर दी गई है।

फार्मासिस्ट पद पर नियुक्ति लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम और कार्यानुभव के आधार पर होगी। कुल 75 अंकों की परीक्षा होगी और लिखित प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को कार्यानुभव के अधिकतम 5 वर्षों के 25 अंक दिए जाएंगे। प्रत्येक वर्ष के कार्यानुभव के 5 अंक देय है।

साथ ही इस संशोधन नियमावली में यह भी स्पष्ट किया है कि वैसे बी फार्म एवं एम फार्म उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भी डी फॉर्म उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। बिना डिप्लोमा इन फार्मेसी की डिग्री प्राप्त किए हुए अभ्यर्थी इस पद के योग्य नहीं हैं।

जाने कहां कितनी सीटें हैं खाली

  •  वन के क्षेत्र पदाधिकारी- 156
  • वनपाल- 614
  • वनरक्षी- 2375
  • निम्‍नवर्गीय लिपिक- 176
  • उच्‍च वर्गीय लिपिक- 87
  • प्रधान लिपिक- 45
  • सहायक प्रशासी पदाधिकारी- 11
  • आशुलिपिक- 35
  • अमीन- 40
  • प्रारूपक- 16
  • चालक- 89

जाने वर्तमान में कितने कर्मचारी कार्यरत हैं

  • वन के क्षेत्र पदाधिकारी- 105
  • वनपाल- 268
  • वनरक्षी- 1262
  • निम्‍नवर्गीय लिपिक- 109
  • उच्‍च वर्गीय लिपिक- 41
  • प्रधान लिपिक- 20
  • सहायक प्रशासी पदाधिकारी- 08
  • आशुलिपिक- 01
  • अमीन- 22
  • चालक- 07
Important Link
Apply OnlineAvailable Soon
Official WebsiteClick Here
Go HomeBharatResult.Net
Join Telegram ChannelJoin Now
See Also.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bharat Result
Scroll to Top